बांसवाड़ा : कार्रवाई कर काटे गए बिना मास्क पहने 100 से अधिक लाेगाें के चालान

By: Ankur Fri, 19 Mar 2021 11:02:04

बांसवाड़ा : कार्रवाई कर काटे गए बिना मास्क पहने 100 से अधिक लाेगाें के चालान

लोगों की लापरवाही कोरोना को फिर से हवा दे रही हैं और आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते दिन देशभर में करीब 39 हजार से ऊपर मामले सामने आए जो चिंता बढ़ाने वाले हैं। ऐसे में मास्क पहनना और साेश्यल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बहुत जरूरी हैं। गुरुवार शाम बांसवाडा में एसडीएम परबतसिंह चूंडावत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और बिना मास्क पहने 100 से अधिक लाेगाें के चालान काटे गए। बिना मास्क वाले ग्राहक काे सामान देने पर एक दुकानदार के खिलाफ भी चालान बनाया गया है।

शाम 7 से 9 बजे तक चली इस कार्यवाही में पुलिस ने बिना मास्क के पाए गए 66 जनाें के खिलाफ चालान काट कर पेनल्टी की राशि वसूली। इसी तरह एसडीएम ने 17 व आंबापुरा तहसीलदार ने 23 चालान बनाए। डीएसपी गजेंद्र सिंह राव, काेतवाली प्रभारी सीआई माेतीराम सारण, आंबापुरा तहसीलदार दिनेश गाैतम के साथ ही पुलिस व डीएसटी के जवान, विभिन्न स्थानाें पर पुलिस व प्रशासन की चार टीमाें ने मुख्य मार्गाें पर संयुक्त कार्यवाही की।

एसडीएम चूंडावत ने बताया कि राज्य सरकार ने हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर रखा है। काेराेना अभी गया नहीं है। यदि काेई व्यक्ति संक्रमित नहीं है और मास्क नहीं पहन रहा है ताे उसके संक्रमित हाेने की आशंका बढ़ जाती है। व्यक्ति संक्रमित है और मास्क पहने हुए नहीं है ताे अन्य लाेगाें काे संक्रमित कर सकता है। ऐसे में आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा व जागरूकता के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : मां को कहकर निकला था कि मरने जा रहा हूं और पीछोला में कूद दी अपनी जान

# नागौर : नशीला पदार्थ पिला महिला के साथ ज्यादती, सफाई के बहाने बुलाया और किया कुकर्म

# राजस्थान : दो माह बाद 10वीं के साथ ही होगी 8वीं बोर्ड की परीक्षा, 75 लाख स्टूडेंट्स बिना परीक्षा होंगे प्रमोट

# अलवर : बेटे की मौत से पिता को लगा सदमा, डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर दी अपनी जान

# जोधपुर : अब नहीं चल सकेगी 15 साल पुरानी डीजल की गाडियां, करवाना होगा 31 मार्च से पहले रजिस्ट्रेशन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com